मुरादाबाद । महिला ने थाने में पति को पीटा तो पुलिस ने खदेडां विवाद कोई बड़ा नहीं था ।पुलिस की लापरवाही ने बङा बना दिया ।थाने में ही पति ने पत्नी पर एक लाख की नकदी और ज्वलरी चोरी का ऑरोप लगा दिया।जिस पर गुस्साई पत्नी ने पुलिस की मोजूदगी में पति की पिटाई कर ङाली ।हंगामा होते देख महिला कासटेबिल दौङी और दोनों पक्षों को थाने से बाहर कर दिया ।रतनपुर की रहने वाली चमेली की शादी ढाई साल पहले बिलारी के भरत पाल के साथ हुई थी ।परिवार के लोगों का आरोप है कि शादी के छह माह तक ही ससुराल में रही ।उसके बाद ससुराल पक्ष ने उत्पीडन करना शुरू कर दिया तब से अपने मायके में रह रही हैं ।चमेली की शिकायत पर दोनों पक्षों को महिला थाने में बुलाया गया था थाने का स्टाफ अपनी कुर्सियों पर बैठा हुआ था तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आकर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे भरतपाल का आरोप था कि महिला उनके घर से एक लाख की नकदी और ज्वलैरी उठाकर ले गयी ।
राघवेंद्र सक्सेना"वीनू" की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment