आगरा ।। थाना एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया के धर्मेंद्र सिंह पुत्र बदन सिंह निवासी जगदम्बा गली स्वरूप नगर दोपहर डेढ़ बजे अपने एक दोस्त से घर के पास बात कर रहा था तभी सोनू उर्फ चुररा पुत्र बलवीर निवासी विद्या नगर एक्टिवा लेकर अपने दोस्तों के साथ वहां से गुजर रहा था आरोप है कि सोनू ने एक्टिवा धर्मेन्द्र के दोस्त पर चढ़ा दी जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सोनू और उसके दोस्त गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए तब डर मेन रोड उसके दोस्त ने उसको वहां से समझा कर भगा दिया सोनू जाते जाते देख लेने की धमकी देता हुआ गया कुछ ही देर में सोनू अपने पन्द्रह बीस दोस्तों के साथ धर्मेंद्र के घर पर आ धमका और आते ही उसने कट्टे से हवाई फायर कर दिया उसके बाद वे दूसरी गोली डाल रहा था तभी धर्म ने उसका कट्टा पकड़ लिया और अपनी छत पर फेंक दिया। सोनू और उसके दोस्त मारपीट करने के लिए जैसे ही आगे बढ़ें तभी बस्ती के लोग एकत्रित हो गए जिन्हें देखकर वह सभी भाग खड़े हुए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। धर्म ने कट्टा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी सोनू की तलाश कर रही है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment