फ़िरोज़ाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर में बीजेपी युवा नेता के भाई की दबंगई आयी सामने ,विकलांग महिला के साथ की मारपीट।वही महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप ।मारपीट करने वाला आरोपी फरार बताते चले मामला थाना दक्षिण के सुहाग नगर निवासी राजधानी कुशवाह पत्नी विनीत कुमार कुशवाह दोनों ही विकलांग हैं राजधानी का कहना है कि कल रात्रि 9:30 बजे जब में खाना बना रही थी तभी पास में ही रहने बाले जितेंद्र उर्फ बन्टू पुत्र जीवाराम आ गया और मुझसे अश्लील बातें करने लगा जब इसका विरोध मेरे पती ने किया तो मार पीट करने लगा वैसे ही शोर होता देख मौहल्ले के लोग आ गए और जितेंद्र भाग गया जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में जाकर की है मोहल्ले की महिलाओ का कहना है की जितेंद्र सही आदमी नही है जितेंद्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है और उसका भाई एक बीजेपी का युवा नेता उसके बल पर वो इस तरह की हरकत करता रहता है और युवा नेता की वजह से पुलिस भी कोई कार्यवाही नही करती है । पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment