रायबरेली ।। जनपद में कैनाल रोड स्थित गीता शर्मा के नर्सिंग होम से एक बार फिर चोरों ने बाइक उड़ा दी और गीता शर्मा के नर्सिंग होम में लगे चौकीदार को कानों कान खबर नहीं है नहीं है यहां आए दिन बाइक चोरी हुआ करती है और इसमें गीता शर्मा नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों का नाम आता है लेकिन सांठगांठ कर के मामले को दबा दिया जाता है-कान भनक तक नहीं हुई गीता शर्मा के नर्सिंग होम में आए दिन ऐसे वारदात होते रहते हैं इस बारे में जब भी उनके हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज देखे जाते हैं तो फुटेज में कुछ भी नजर नहीं आता है और जब भी स्टाफ से इस बारे में बात की जाती है तो स्टॉप सीधा मना कर देता है कि क्या हम मोटरसाइकिल देखे या अपना अस्पताल देते वही जिसकी मोटरसाइकिल गायब होती है उसकी तो अच्छी खासी चपत लग जाती है जो आज मोटरसाइकिल गायब हुई है वह CD Deluxe बताई जाती है जिसका नंबर यूपी 33 0015 है अब देखना यह है कि क्या जिसकी बाइक चोरी हुई है वह इस अस्पताल पर केस करता है या वह चुपचाप बैठ जाता है वही दबी जुबान में लोगों ने बताया कि गीता शर्मा के नर्सिंग होम में ऐसे कुछ लोग कार्यरत हैं जो बाइक चोरी का गिरोह बनाकर काम करते हैं वैसे नाम ना ओपन करने की शर्त पर वहां दुकान लगाने वाले आसपास के लोगों ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है यहां आए दिन बाइक चोरी हुआ करती है और इसमें गीता शर्मा नर्सिंग होम में काम करने वाले लोगों का नाम आता है लेकिन सांठगांठ कर के मामले को दबा दिया जाता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment