Translate

Thursday, January 18, 2018

श्रीमद भागवत कथा का हुआ समापन

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की ओर से शास्त्रीपुरम के चर्चित चौराहे बचत बगीची पर चल रही श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन हो गया। कथा के अन्तिम दिन भी श्रीमद् भागवत का रसपान पाने के लिए भक्तों का सैलाब कथा स्थल पर उमड़ पड़ा। बुधवार को राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का समापन करते हुए कई कथाओं का भक्तों को श्रवण कराया जिसमें प्रभु कृष्ण के 16 हजार शादिया के प्रसंग के साथ, सुदामा चरित, और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर सभी भक्त भाव विभोर हो गए। कथा समापन के दौरान चिन्मयानन्द बापू महाराज ने भक्तों को भागवत को अपने जीवन में उतारने की बात कही जिससे सभी लोग धर्म की ओर अग्रसर हो।राष्ट्रीय संत चिन्मयानन्द महाराज ने सुदामा चरित्र के माध्यम से भक्तों के सामने दोस्ती की मिसाल पेश की और समाज में समानता का सन्देश दिया। साथ ही  तक को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का साथ दिनों तक श्रवण करने से जीव का उद्धार हो जाता है तो वहीं इसे कराने वालो के पितृ तर जाते है।कथा के दौरान विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई की ओर से एक और सेवा प्रकल्प को अंजाम दिया गया। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा के जिला अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने बताया कि आज श्रीमद् भागवत के दौरान बापू ने भक्तों को कई कथाओं का श्रवण कराते हुए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने और हेलमेट लगाओ जीवन बचाओ का आवाहन भी किया है। वहीं सुमन गोयल का कहना था कि कथा समापन के साथ ही गुरुदेव भी विदा हो जायेंगे जिससे सभी भाव विभोर हो गए हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: