Translate

Tuesday, January 16, 2018

गंगा के किनारे गंदगी का नामोनिशान ना हो: प्रदीप शुक्ला

बिठूर से मधुकर मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर   l बिठूर स्पर्श गगा स्वच्छता  अभियान सुबह 11:00 बजे से बिठूर के गगा घाटो पर वृहद रूप से चलाया गया। यह अभियान पत्थर घाट बारादरी घाट ब्रह्मावर्त घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट भैरव घाट लक्ष्मण घाट तक सभी घाटो की साफ सफाई  की गई l वही गगा सुरक्षा दल एक और रात में जग कर जलीय जीव जंतु किस रक्षा करते हैं तो दूसरी ओर सुबह उठ कर घाटों की सफाई मे लग जाते हैं यह कार्य निरंतर कई माह से करते चले आ रहे हैं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यो का कहना है कि यह साशन प्रसाशन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इस लिये गगा किनारे गन्दगी ही गन्दगी पोलीथीन का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है l तीर्थ पुरोहितो व सफाई मर्मियो की लापरवाही के चलते  घाटो पर गन्दगी खत्म नही हो सकती है इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा अकुर शर्मा वकील राय श्री क्रष्ण दिक्षित हरी प्रसाद सुनील पान्डे आदि रहे वही जन अधिकार एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप शुक्ला ने बताया कि एक और जहां यह कड़ी मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन मौन है इनका आप निरंतर प्रयास है की गंगा के किनारे बिठूर।  बिठूर स्पर्श ग'गा स्वच्छता  अभियान सुबह 11:00 बजे से बिठूर के गगा घाटो पर वृहद रूप से चलाया गया आज यह अभियान पत्थर घाट बारादरी घाट ब्रह्मावर्त घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट भैरव घाट लक्ष्मण घाट तक सभी घाटो की साफ सफाई  की गई l वही गगा सुरक्षा दल एक और रात में जग कर जलीय जीव जंतु किस रक्षा करते हैं तो दूसरी ओर सुबह उठ कर घाटों की सफाई मे लग जाते हैं यह कार्य निरंतर कई माह से करते चले आ रहे हैं स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के सदस्यो का कहना है कि यह साशन प्रसाशन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है इस लिये गगा किनारे गन्दगी ही गन्दगी पोलीथीन का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है l तीर्थ पुरोहितो व सफाई मर्मियो की लापरवाही के चलते  घाटो पर गन्दगी खत्म नही हो सकती है इस मौकेपर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा अकुर शर्मा वकील राय श्री क्रष्ण दिक्षित हरी प्रसाद सुनील पान्डे आदि रहे वही जन अधिकार एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप शुक्ला ने बताया कि एक और जहां यह कड़ी मेहनत करते हैं वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन मौन है इनका आप निरंतर प्रयास है की गंगा के किनारे गंदगी का नामोनिशान ना होl

No comments: