बिठूर से मधुकर राव मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचारपत्र
बिठूर ।स्थानीय भैरव घाट पर पिता के साथ अस्थि विसर्जन करने आई बेटी परिवार के सामने डूबी लेकिन मौके पर मौजूद गंगा जल जीव सुरक्षा दल के सदस्यों ने बचा लिया। बिठूर थाना क्षेत्र के भैरवघाट बुधवार दोपहर दो बजे कोच जालौन से अपनी माँ स्व राम श्री की अस्थि विसर्जन करने आये राजू कुशवाहा उनकी पत्नी रामा चाचा भूरा राजा भैया उनकी पत्नी सीमा आदि लोग आए हुए थे। साथ मे 5 साल की बेटी कोमल भी आई थी । सभी लोग गंगा मे स्नान कर रहे थे । तभी कोमल डूबने लगी मा रामा ने जैसे ही देखा चिल्ला पड़ी।उनकी चीख सुन वही मौक पर घाट किनारे बैठे स्वरक्षा दल के सदस्यों ने छलांग लगा दी और बेटी कोमल को निकाल लाये। इन्ही लोगो ने उसे उल्टा कर पहले उसके पेटसे पानी निकाला। और बच्ची उठ कर बैठ गयी कपड़े बदले गए। पूरे परिवार के चेहरो पर खुशी की लहर दौड गयी। लोगो ने स्वरक्षा दल के सदस्यों बच्चा तिवारी राजू बाबा व क्षमकान्त को गले लगा लिया । बताते चले यह कोई पहला मौका नही इस से पहले भी सुरक्षा समिति के सदस्यो ने लोगो की जान अपनी जान पर खेल कर सैकडो बार बचाई है। शासन या प्रशासन की ओर से इन सुरक्षा समिती के सदस्यों को कोई मदद अथवा सहायता नही मिलती
Translate
Thursday, January 18, 2018
गगा मे डूब रही बच्ची को बचाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment