Translate

Tuesday, January 16, 2018

राशन ने ना मिलने पर गाँव वालों ने किया प्रदर्शन

बिलारी,मुरादाबाद।।क्षेत्र के गाँव रूसतम नगर सहसपुर में युवा किसान मंच के तत्वावधान में राशन से वंचित लोगों ने प्रदर्शन कर राशन दिलाने की मांग की ।शुक्रवार को मंच के अध्यक्ष मास्टर ब्रजराज के नेत्रत्व में सहसपुर के गाँव वाले धरने पर बैठ गए ।गाँव वालों का आरोप है कि राशन ङीलर राशन नहीं दे रहा है गाँव में कालोनी व शौचालय के निर्माण के नाम पर पैसा वसूली का आरोप लगाया गाँव वालों ने कहा उनके राशन कार्डों को नहीं बनाया गया तो भूख हड़ताल को बाध्य होगे।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सलीम अहमदं'इमरान हुसैन'नाजिम' फाजिल' गफूर' इमराना' याकूब' शबनम' अमीर जहाँ 'जेहरा बी'आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद से राघवेन्द्र सक्सेना "वीनू"की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: