जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लालगंज रायबरेली । लालगंज नगर की सडकों को कूडे के ढेरो से मुक्त कराने के लिये नगर पंचायत की ओर से वार्ड वाइज बाल्टी के रूप मे डस्टबिन नागरिकों को वितरित किये जा रहे है। ईओ अजीत कुमार बागी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत योजना से प्रेरित होकर लालगंज नगर पंचायतको साफ सुथरा बनाने का प्रयास किया जा रहा है।गुरूवार को वार्ड नं0 14 नयी बाजार के लोगों को नगर पंचायत की ओर से डस्टबिन उपलब्ध करा दिये गये है।अब लोग घर का कूडा बाहर न फेककर डस्टबिन मे रखेंगे और नगर पंचायत की कूडा गाडी आने पर उसमे डाल देंगे। सभासद गोपाल बाबू गुप्ता ने कहा कि वार्ड स्वच्छ एवं सुंदर हो इसके लिये पंचायत प्रषासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। नागरिको की सुविधा के लिये डस्टबिन वितरित की जा रही है जिससे जनता अपने घरो को कूडा करकट इसमें एकत्रकर कूडागाडी में डालसके। उल्लेखनीय है कि अब लालगंज मे दो पालियों मे सफाई कार्य शुरू होने जा रहा है। छोटी कूडा गाडियों को लेकर सफाई कर्मी नगर की गलियो मे जायेंगे और घर घर से कूडा एकत्रित करेंगे। लालगंज नगर को स्वच्छ बनाने की प्रक्रिया मे नगर पंचायत कर्मी सिवसंकर मिश्रा,राजकुमार तिवारी,आरपी सिंह,मनोज दीक्षित आदि का भी सराहनीय प्रयास है।
No comments:
Post a Comment