आगरा। पब्लिक के सामने गिड़गिड़ाता चोर पब्लिक से माफी मांग रहा था। बताते चले कि रकाबगंज थाना क्षेत्र के बिजलीघर चौराहे का है। दरअसल सोमवार दोपहर करीब 3:00 बजे बिजलीघर पर एक युवक एक महिला का मोबाइल चुरा कर भाग रहा था। मोबाइल चोरी होने पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर क्या था चोर आगे-आगे और पब्लिक पीछे-पीछे। कुछ दूरी पर पब्लिक के लोगों ने मोबाइल चोर को पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई की गई। मोबाइल चोर की पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हो गया है। लाइव वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पहले पब्लिक ने पकड़ा जमीन पर डाला और फिर उसकी लात-घूंसे और जूतों से पिटाई की गई। पिटने के बाद मोबाइल चोर पब्लिक से माफी मांगता रहा, गिड़गिड़ाता रहा। कान पकड़कर कभी न करने की बात कहने लगा। चौराहे पर खड़े कुछ लोगों ने मोबाइल चोर की पिटाई का वीडियो को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पब्लिक के लोगों ने मोबाइल चोर को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस पूछताछ कर रही है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment