जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव बीकरगढ मे चारगाह की भूमि पे अवैध कब्जा होने पे पीडित के शिकायत के बावजूद प्रशासन साठगांठ करके कब्जा करवाने मे लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली के गांव बीकरगढ निवासी सहदेव ने तहसील ऊंचाहार के अधिकारियो ंसे लीखित शिकायत करके चारगाह की भूमि संख्या 140 मे अवैध कब्जा होने का किया जिसमे मौके पे पहुंची पुलिस लेकर तहसील के प्रशासनिक टीम ने अवैध निर्माण चारागाह की जमीन पे करवाते रंगे हांथ पकडा जिसमे अवैध निर्माण करने वाले आरोपी को हिरासत मे लेकर कोतवाली लायी और उसके बाद आरोपी के खिलाफ वगैर कार्यवाही किये उसको छोड दिया गया जिसके बाद फिर उसी चारागाह की जमीन पे अवैध निर्माण भू माफिया के द्वारा किया जा रहा है हलाकि प्रशासनिक टीम के एंटीभूमाफिया टास्क टीम तक पे दंबग भू माफिया भारी पडा हुआ है।जिस मामले मे एसडीएम राजेश कुमार से पूंछा गया तो उन्होने बताया कि हम आज छुट्टी पे है फिलहाल दिखवाते है।
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव बीकरगढ मे चारगाह की भूमि पे अवैध कब्जा होने पे पीडित के शिकायत के बावजूद प्रशासन साठगांठ करके कब्जा करवाने मे लगा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली के गांव बीकरगढ निवासी सहदेव ने तहसील ऊंचाहार के अधिकारियो ंसे लीखित शिकायत करके चारगाह की भूमि संख्या 140 मे अवैध कब्जा होने का किया जिसमे मौके पे पहुंची पुलिस लेकर तहसील के प्रशासनिक टीम ने अवैध निर्माण चारागाह की जमीन पे करवाते रंगे हांथ पकडा जिसमे अवैध निर्माण करने वाले आरोपी को हिरासत मे लेकर कोतवाली लायी और उसके बाद आरोपी के खिलाफ वगैर कार्यवाही किये उसको छोड दिया गया जिसके बाद फिर उसी चारागाह की जमीन पे अवैध निर्माण भू माफिया के द्वारा किया जा रहा है हलाकि प्रशासनिक टीम के एंटीभूमाफिया टास्क टीम तक पे दंबग भू माफिया भारी पडा हुआ है।जिस मामले मे एसडीएम राजेश कुमार से पूंछा गया तो उन्होने बताया कि हम आज छुट्टी पे है फिलहाल दिखवाते है।
No comments:
Post a Comment