लखीमपुर खीरी । कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहरी को दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार के देर रात नगर के विभिन्न स्थलों यथा रेलवे स्टेशन, संकटा देवी चौराहा, मेला मैदान, पलिया बस अड्डा, हाथीपुर, मेन रोड, मिश्राना, सदर चैराहा आदि स्थलोें का सद्यन भ्रमण कर गृहविहीन, निराश्रित, असहाय, निर्बल तथा कमजोर वर्ग के जरूरतमंदों को अपने हाथों से एक-एक कर कम्बल वितरित किये और लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि अगर किसी भी वक्त कोई आवश्यकता पड़े तो उन्हें अथवा संबंधित अधिकारियों को जानकारी देकर उसका निदान पा सकते है। जिलाधिकारी नें मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी सदर नागेन्द्र कुमार सिंह को निर्देश दिए कि इस भीषड़ ठंड से निजात दिलाने के लिए जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाय साथ ही ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रमुख स्थलों, चैराहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होनें अधिषासी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, और तहसीलदार सदर को भी निर्देशित किया कि भ्रमणशील रहकर नगर में जरूरतमंदों को रैनबसेरों में शिफ्ट कराये किसी भी व्यक्ति को ठंड के समय में असुविधा न हो।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment