नवाबगंज।। विकासखण्ड नवाबगंज में स्थान अंकित कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी बाईपास नवाबगंज शीतो रियो शीको काइ एसोसिएशन उन्नाव के द्वारा बेल्ट टेस्ट आयोजित किया गया। जिसमें बालक बालिकाओ ने भाग लिया टेस्ट ले रहे कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव के बेस्ट इन्सटेक्टर सुनील कुमार,नीतिन कुमार,अनुज विमल,मोहित सविता,सभी ने बच्चो का टेस्ट लिया वही टेस्ट कार्यक्रम में पहुचे नगर पंचायत भाजपा अध्यक्ष दिलीप लश्करी जो कराटे एसोसिएशन उन्नाव के वाईस प्रेसिडेंट भी है , प्रबन्धक नीरज सिंह,रवि प्रताप सिंह,भाजपा नेता भगवती प्रसाद रावत, धर्मेश प्रताप सिंह खेल प्रभारी हसनगंज,शुभांक सिंह (छोटू),वार्ड नं0 9 के सभासद,आसतोष द्विवेदी,वार्ड नं0 6 सभासद सहित टेस्ट में आये । साथ ही टेस्ट में येलो बेल्ट में प्रथम स्थान हासिल किया काजल ने ऑरेंज बेल्ट में सेकेंड स्थान हासिल किया पंकज कुमार ,थर्ड स्थान हासिल किया रजनीश कुमार ,ग्रीन बेल्ट में विकास प्रथम,रोहित कुमार सेकेंड,अभिषेक कुमार थर्ड स्थान ,ब्राउन थर्ड बेल्ट में अंजली राठौर प्रथम रही जो पूरे टेस्ट की चैंपियन रही हर बार की तरह और अंकित कुमार सेकेंड स्थान प्राप्त किया प्रथम ,सेकेंड,थर्ड,आये बच्चो को आये हुवे सभी गेस्ट ने उन्हें मोमेंटो देकर उनका हौसला बढ़ाया और अध्यक्ष जी ने अंकित कराटे की टीम को आगे बढ़ाने को कहा सभी लोगो ने बच्चो को आने वाले साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया और सुनील कुमार,नितिन कुमार,उन्नाव के जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार ने बच्चो को आगे की अनेकों जानकारी दिया और उसके अनेको टिप्स बताया वही बालिकाओ ने बहुत ही शानदार कराटे का टेस्ट दिया जिसे देख सब ने बहुत प्रसंशा की और आज का महौल को देखते हुये सभी बालिकाओ को अपनी आत्म रक्षा के लिए कराटे की ट्रेनिंग लेनी चाहिए सभी बच्चो ने केक काट कर आने वाले नये साल स्वागत किया और सभी को केक खिलाया कार्यक्रम में लगभग 50 लोग मौजूद रहे।
अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment