रासलीला के चलते बाबा ने की मासूम की हत्या
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर ।। जनपद में मासूम की हत्या के मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया साथ ही आरोपी बाबा के पास से हसिया और खून से सने कपडे बरामद किये । बताया जा रहा कि बच्चे ने बाबा को महिला से अवैध सम्बन्ध बनाते देखा था। कही बच्चा महिला से अवैध सम्बन्धो की पोल न खोल दे इस वजह से बाबा ने हसिया से काटकर 11 साल के मासूम अमित की हत्या कर दी थी। बताते चले 31 दिसम्बर को थाना कटरा के पिपरीकला गांव मे उस समय सनसनी फैल गई थी जब 10 साल के मासूम अमित की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी।उसका शव खेत मे पडा मिला जिसके शरीर को चाकू से काटकर हत्या कर दी। यही नही उसके हाथ काटने के बाद उसका चाकू से पेट तक फाड कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। अमित घर से खाना खाने के बाद से गायब था। परिजनो की गांव मे किसी से भी कोई दुश्मनी नही थी। मासूम अमित की हत्या को लेकर लोगो के जहन में कई सवाल दौड रहे थे वही शक के आधार पर जब पुलिस ने बाबा सुआलाल को पकड़ कर कढ़ाई से पूछताछ की ,तो मासूम अमित की हत्या का खुलासा हो गया। अमित की हत्या ने सुआलाला ने की थी वही आरोपी बाबा के पास से हसिया और खून से सने कपडे बरामद किये गए साथ ही बताया जा रहा है कि आरोपी बाबा को महिला से सम्बन्ध बनाते मासूम अमित ने देखा था। बच्चा महिला से अवैध सम्बन्धो की कही पोल न खोल दे इस डर से बाबा ने हसिया से काटकर 11 साल के मासूम अमित की हत्या कर दी थी। सुआलाल गांव की मढी मे पूजापाठ करता था वही रहकर वह महिला से करीब दस वर्षो से सम्बन्ध वनाये हुआ था। जब अमित ने उसको महिला से सम्बन्ध बनाते हुए देख लिया तो उसने पोल खुलने के डर से अमित की हत्या करने की ठान ली। अमित 30 दिसम्बर को जब खाना खाकर दादी के पास सोने जा रहा था तभी आग ताप रहे बाबा ने उसे किसी बहाने से पास के खेत मे ले गया जहा उसने अमित की गला दबाकर हत्या करनी चाही जब उसने इसका विरोध किया तो उसने हसिया से उसकी निर्मम हत्या कर दी। बता दे आपको जिस देश मे बाबाओ को पूजा जाता था परन्तु अब बाबाओ पर से लोगो का भरोसा उठता जा रहा है। इसी कडी मे बाबा सुआलाल भी जुड गये जिन्होने अपनी रासलीला के चलते एक मासूम की जिन्दगी ले ली और ग्रामीणो मे दहशत पैदा कर दी। पूजा पाठ कर लोगो को सही जिन्दगी जीने की कला सिखाने वाले किस तरह बाबाओ को शर्मसार कर रहे है उससे बाबाओ का समाज भी कलंकित हो रहा है।
No comments:
Post a Comment