Translate

Wednesday, July 12, 2017

बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई ,महिला पत्रकार से अभद्रता

बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई ,महिला पत्रकार से अभद्रता

फ़िरोज़ाबाद । जिला अस्पताल में बार्डबॉय की खुलेआम गुंडई  अपने को बताता है सी एम एस का खास रिश्तेदार,अजय अग्रवाल सी एम एस है उस बार्डबॉय के रिश्तेदार अंकुर जादौन नाम का बार्डबोय जो बार्ड नं 2 में तैनात है जब खबर करने गयी एक महिला पत्रकार से अभद्रता ही नही की बल्कि बार्ड बॉय ने गालिया तक दे डाली और कहा कि मेरे से बिना पूछे यहाँ नही होती है कोई भी खबर,मेरी बिना अनुमति के यहाँ कोई भी पत्रकार खबर नही बना सकता क्योकि मैं हर समय सी एम एसके चैम्बर में ही रहता हूँ तो मेरा कोई क्या बिगाड़ सकता है जबकि हमारे मुख्यमंत्री का बहुत ही सुन्दर आदेश आया था जो आदेश है कि कोई भी मीडिया के साथ बदसलूकी नही कर सकता लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का कडाई जे नही हो पा रहा पालन ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: