Translate

Wednesday, July 12, 2017

नजर नहीं आये गौ सेवा का दम भरने वाले, तड़पते बछड़े को पिलाई दवा-मिली राहत

नजर नहीं आये गौ सेवा का दम भरने वाले, तड़पते बछड़े को पिलाई दवा-मिली राहत

फ़िरोज़ाबाद।। थाना उत्तर के सुभाष तिराहे के पास यादव ट्रांसपोर्ट के बगल से एक बछड़ा तड़प रहा था। उसका पेट फूल गया था। यह देख बगल में स्थित ओम शांति स्वीट हाउस के मालिक अनिल यादव से रहा नहीं गया। उन्होंने मीडिया को बताया इस पर गौ सेवा में अक्सर फोटो खिंचाने वाले भाजपा के युवा विकास तौमर को फ़ोन किया तो उसके अंदाज किसी वीआईपी नेता से कम नहीं रहे। बछड़े का एक फोटो भेजो। स्थान बताओ और वहीँ खड़े रहो अभी डॉक्टर भेजते है। पर इतना समय किसके पास है कि वह मदद करे भी तो इतने नियमो का पालन करे। इन महाशय ने खुद आने की जेहमत नहीं उठायी। दूसरी और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियो को फ़ोन किया तो वे आतंकवाद और नवाज शरीफ का पुतला दहन करने के बाद आने की बात कह रहे थे। कोई नहीं सुन रहा था तब राजा के ताल उसायनी रहने वाले एक छात्र शिवम् जो की वहीँ अपने युवा छात्रों संग तड़पती गायो का इलाज करवाता है उनकी मदद करता है बिना किस दिखावे के उसको अवगत कराया। छात्र ने बिना किसी संकोच के गाँव में ही एक मेडिकल से उधार दवा लेकर बिना किसी संसाधन के होते हुए भी टेम्पो से सुभाष तिराहे पर आया। यहाँ उसने युवा समाजसेवी अनिल यादव संग कुछ लोगो की मदद से दवा पिलाई। तो बछड़े की स्थिति में कुछ सुधार आया। सोचने वाली बात है आये दिन गौ सेवा की दम भरने वाले ये गौसेवक क्या केवल दिखावा करते है। इस छात्र ने जो कार्य किया उसके लिए वह वाकई बधाई का पात्र है और ये झूठा दिखावा करने वालो से लोग बचे यह सन्देश भी आज देखने को मिला ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: