Translate

Wednesday, July 12, 2017

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हो खत्म ,वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में दिया गया डीएम को ज्ञापन

पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे हो खत्म 

वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में दिया गया डीएम को ज्ञापन

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर। जनपद के बंडाए खुटारए पुवायांए तिलहरए खुदागंजए मिर्जापुर आदि ग्रामीण इलाकों के विभिन्न पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमा को खत्म करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वरिष्ठ पत्रकार सरदार शर्माए शिवकुमारए आरिफ सिद्दीकीए जरीफ मलिक आनंदए प्रेमशंकर गंगवारए स्वदेश शुक्लाए बलराम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों पत्रकार कलेक्ट्रेट में एकत्र हुए। जहां से पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां पर मौजूद जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह को ज्ञापन देकर बताया कि जनपद मे छः माह के अंदर अब तक 11 पत्रकारों के खिलाफ फर्जी तौर पर लूटए डकैतीए छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किए जा चुके हैं। तो वही खुटार में बगैर किसी एफ़आईआरए एनसीआर के पुलिस ने पत्रकार को हथकड़ी लगाकर बंधक बनाकर मारा.पीटा और उसे प्रताड़ित किया। जिस पर डीएम ने तत्काल एसपी कृष्णबहादुर सिंह से वार्ता की और पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए। इसके बाद पत्रकारों ने कहा कि यदि शीघ्र ही पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों में ठोस कार्रवाई कर मुकदमों को खत्म न किया गया। तो वह लोग शीघ्र ही धरने के लिए बाध्य होंगे। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सुएस सिन्हाए स्वदेश शुक्लाए विनय पांडेयए संजीव पांडेयए  आशीष शुक्लाए अरविंद पांडेए पदम हस्त दिवाकरए संजीव पांडेए भाव शील शुक्लए इरशाद हुसैनए प्रभाकर मिश्राए राजीव वर्माए शानू सिंहए अनूप बाजपेईए अनुज मिश्राए विनय पांडेए सुनील कुमारए राजेश यादवए विश्व मोहन बाजपेईए सौरभ शुक्लाए आले नबीए रमेश शंकर पांडेए शोभित शर्माए मोहम्मद आफाकए अखिलेश वर्माए सुबोध कुमारए प्रांजलए बृजलालए मोहम्मद जावेदए गौरव शुक्लाए राजीव शुक्लाए अजहर अलीए अनूप कुमारएयुगेश कृष्णए  अमरदीप रस्तोगीए आसिफए नंदलालए शिशांत शुक्लाए अंकित जौहरए बलजीत सिंहए कुंवरपाल सिंहए धर्मेंद्र शर्माए राजीव गौतमए    शिव गोपाल तिवारी ए सलमानए सुमित दीक्षितए संजीव अगिनहोत्रीए अवनीश यादवए संदीप शर्माए विवेक त्रिवेदीए सुखचैन सिंहए अवनीश मिश्रए पवन मिश्राए रोहित शुक्लाए उदित नारायण शर्माए हरि शंकर अवस्थीए सचिन गुप्ताए पवन सक्सेनाए आनंद शर्माए विश्वमोहन बाजपेईए सुमित दीक्षितए नरेंद्र सिंहए मोनू यादवए मो नाजिर खान  आदि तमाम पत्रकार शामिल रहे।

No comments: