ब्रह्मावत्र इनरव्हील का रंगा रंग कायक्रम सम्पन्न
बिठूर/ प्रतियोगिताओ के साथ प्रारम्भ हुआ इनरव्हील ब्रह्मावत क्लब का रंगा रंग प्रोग्राम क्लब की सदस्यो के अलावा प्रतिभागियो ने जमकर धमाल मचाया प्रतियोगिता का आयोजन कान्हा इन्टरनेशनल के प्रेछागार मे किया गया योगाके प्रकार के गेम मे प्रतिभागियो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया इस मौके पर क्लब अध्यछा टिवंकल भाटिया,सचिव पिकी गुप्ता, उदिता शरमा,संगीता अग्रवाल, नीलू, जही, सिमी ओबेराय आदि मौजूद थी।
मधुकर रॉय ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment