17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की बृन्दावन तहसील क्षेत्र के कैलाश नगर मैं जन्मी है परम पूज्य श्रद्रेह देवी श्री शैल किशोरी जी को 5 वर्ष की उम्र में ठाकुर जी के दर्शन हुए उसी दिन से किशोरी जी ने कथा भागवत व सभी को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने की ठानी औऱ तभी से किशीरी जी ने अपनी शादी न करने का निर्णय लिया जिससे देवी जी ने आज 17 साल की उम्र में देश विदेश में करीब 200 से ज्यादा भागवत सुना चुकी है जिससे देवी जी के तमाम IAS,IPS,PCS व संसाद, विधायक व अन्य शिष्य हैें ऐसी महान देवी जी के मुझे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुझे अपनी गुरु माता जी से गुरु दीक्षा लेने का भी अवसर प्राप्त हुआ जो किशोरी जी से अपना शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त हुआ जो मेरी गुरु माता जी ने भी मुझे मेरे सिर पर हाथ रखकर बड़े तहे दिल से बहुत बड़ा आशीर्वाद दिया मेरा आप सभी से निवेदन है कि परम स्नेही देवी जी से आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को सफल बनाएं ऐसी गुरु माता के चरणों में अपना शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं कि इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने इतना बड़ा इतिहास रच करके हमारे देश का नाम गौरव किया है। मैं फिरोजाबाद के सभी निवासियों से भी यह निवेदन करना चाहता हूं कि इस देवी को फिरोजाबाद की धरती पर आने का एक सुनहरा मौका मिले जिससे हम सभी लोगों को उनके विचार सुनने को मिले और सभी को गुरु माता अपना आशीर्वाद प्रदान करें यह देवी जी हमारे बड़े भाई श्री दिनेश कुमार जी वृंदावन निवासी जो मिडिया में हैं उन्हीं की पुत्री है उनको भी मैं अपना शीश झुकाकर प्रणाम करता हूँ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन 9917086925
9319438501
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फोन 9917086925
9319438501
No comments:
Post a Comment