Translate

Tuesday, July 11, 2017

सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई

सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत अजय प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन के सभाकक्ष में संपन्न हुई। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने नहरो की समुचित सफाई का विवरण एवं कार्यक्रम, नहरों की कटिंग एवं टेल तक पानी पहुंचाने की समस्या, रोस्टर के अनुसार नहरों का चलना, नहरों के कुलावों की व्यवस्था संबंधी समस्यायें, राजकीय नलकूपों के संचालन संबंधी समस्यायें, नलकूपों के बन्दी की समीक्षा सिचाई शुल्क निर्धारण संबंधी समस्यायें तथा कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की षिकायतों का निराकरण आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिषा निर्देष देते हुए कहा कि नहरों की समस्याओं हेतु किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन किया जाये। समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम कुकरिया में बाढ की स्थिति चल रही है तथा ग्राम सैजना की स्थिति के बारे में अवगत कराया जिस पर मा0 अध्यक्ष ने संबंधितों को निर्देष दिये कि नोट कर लें और जो भी समस्या हो उसे दूर करा जाये। समिति द्वारा यह भी अवगत कराया गया विद्युत विभाग द्वारा 130 रूपयें की रसीद पर 500 रूपये बसूले जाते है। जिस पर अध्यक्ष ने अधिषासी अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये कि अपने विभाग के जेई को निर्देष दें कि मानक के अनुसार रसीद काटे। उन्होंने नहरों पर कुलावों की व्यवस्थाओं पर निर्देष दिये कि जहां जहां कुलावों को ठीक करना है तथा टूटे और खराब है स्वयं लगकर और प्रधानों का सहयोग लेते हुए कार्य कराये। मा0 अध्यक्ष ने पूर्व में ठीक कराये गये नलकूपों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देष दिये। उन्होंने अधिषासी अभियन्ता को यह भी निर्देष दिये कि जिन गांवों में विद्युत पोल व तार टूटे है या ढीले है उनको प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराये। उन्होंने कहा कि कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की षिकायतों पर गौर करते हुए समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाये। इस अवसर पर परियोजना निदेषक डीआरडीए, अधिषासी अभियन्ता विद्युत, अधिषासी अभियन्ता शारदा नहर खण्ड अन्य अधिकारी व विधायक/सांसद के प्रतिनिधियों आदि उपस्थिति रहे।

No comments: