Translate

Wednesday, May 12, 2021

जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की समीक्षा

उन्नाव । जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में टीम 09 से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कार्यों की समीक्षा की।  
जिलाधिकारी ने जनपद में लगाये जा रहें आॅक्सीजन प्लांट कि तैयारी की जानकारी लेते हुये कहा कि तकनीकी समिति का गठन करके ही प्लांट स्थापित किया जाये। प्लांट ऐसी जगह पर स्थापित हो जिस स्थान पर आसानी से आॅक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान ए0के0आई0 इण्डिया लिमिटेड उन्नाव के अध्यक्ष श्री अशद कमाल इराकी ने कोविड-19 के तहत बढ़ रहे वायरस प्रकोप को कम करने एवं उन्नाव वासियों को आॅक्सीजन की सुविधा अधिक से अधिक उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार को 40 यूनिट जम्बू आॅक्सीजन सिलेन्डर तथा 10 यूनिट रेगुलेटर जिला अस्पताल हेतु उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने उपस्थित ए0के0आई0लिमटेड के प्रतिनिधियों की सराहना करते हुये कहा कि इस कोरोना वायरस के समय में अन्य समाज सेवियों को भी इस तरह की मद्द करने के उद्देश्य से आगे आना चाहिए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट/मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के स्वास्थ्य केन्द्र मौरावा को 20, बांगरमऊ को 15 तथा जिला अस्पताल को 05 यूनिट जम्बू आॅक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध करायें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका को निगरानी समितियों को एक्टिव रखते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सर्विलांस का कार्य, हाॅटस्पाॅट चिन्हित कराना व सेनिटाईजेशन कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखें व उनकी नियमित समीक्षा करें तथा सार्वजनिक स्थनों पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र की व्यवस्था को नियमित रूप से लागू करें।
डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कन्ट्रोल रूम श्री अंकित शुक्ला को जिलाधिकारी द्वारा कन्ट्रोल रूम प्रभावी कदम उठाने एवं कन्ट्रोल रूम में कम्प्यूटरों की संख्या बढाने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुलकर्णी, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, सी0एम0एस0 डा0 बी0बी0 भट्ट, सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: