Translate

Monday, May 10, 2021

हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मृतका का मोबाईल बरामद

उन्नाव। विगत 04 मई 2021 को थाना बारासगवर क्षेत्र के अंतर्गत भवानीखेडा के पास शारदा नहर (सूखी) में एक अज्ञात महिला का शव व एक बैग मिला था , जिसमे एक पर्ची जिस पर एक मोबाइल न0 अंकित था , जिसकी जाँच पड़ताल से अज्ञात शव की शिनाख्त सरोज देवी पत्नी मोहनलाल निवासी पैनासी थाना खीरो जनपद उन्नाव के रूप में हुयी थी। वही दिनांक 07 मई2021 को वादी श्री मोहनलाल पुत्र मेडीलाल नि0 ग्राम पैनासी थाना खीरो जनपद रायबरेली की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 50/21 धारा 302/201 भा0द0वि0 बनाम तुलसी पुत्र धुन्नी नि0ग्राम गुलाबरायखेड़ा थाना खीरों जनपद रायबरेली व उसके अन्य साथी के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था | घटना में अज्ञात महिला के शव के शिनाख्त व खुलासा/गिरफ्तारी में सर्विलांस सेल व स्वाट टीम के सहयोग से दिनांक 09.05.2021 को अभियुक्त तुलसी पुत्र धुन्नी नि0ग्राम गुलाबरायखेड़ा थाना खीरों जनपद रायबरेली को चिलौली मोड़ वहद ग्राम टेढ़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव से समय करीब 18.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया , जिसके कब्ज़े से मृतका सरोज का मोबाइल बरामद हुआ व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुयी और अभियुक्त तुलसी द्वारा पूछताछ के दौरान मृतका सरोज देवी की हत्या करने की बात स्वीकार की गयी | जिसमे शिवकुमार उर्फ तुलसी यादव पुत्र धुन्नी निवासी गुलाबराय खेडा थाना खीरो जनपद रायबरेली को गिरफ्तार कर मृतका का मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक सीबीजेड मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: