कानपुर । एक जून से हाँलमार्किंग को अनिवार्य आरंभ होने से स्वर्णकार व्यापारियों में सरगर्मियां बढ़ गई है! इससे नियमों में संशोधन की मांग को लेकर संयुक्त सराफा मोर्चा गठित किया गया है! रविवार को मोर्चा की मिटिंग तीन घंटे चली आनलाइन बैठक में देशभर से दौ सो से अधिक व्यापारियों ने भाग लिया हमारे संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि वर्तमान मे केवल 22,18,और 14 कैरेट ज्वेलरी हाँलमार्किंग के दायरे में है! 20,23,और 24 कैरेट ज्वेलरी को हाँलमार्किंग के दायरे में लाने एवं इंसपेक्टर राज्य से छुटकारे की मांग लंबे समय से की जा रहीं हैं। आनलाइन बैठक में मेरठ बुलियन टेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने कहा कि हाँलमार्किंग सेंटरों में अंतर्राष्ट्रीय मानक की मशीनें लगाई जाएं। पुरे भारत में आभुषन बनाने का काम सुनार, सोनार,व सोनी, करते है इसलिए कानून से आपराधिक धाराएं समाप्त होनी चाहिए।अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद् के केंद्रीय मंत्री श्रवण कुमार सोनी ने कहा कि कानून में कई विसंगति है इससे इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा! इन कमियाँ दूर करने के बाद इसे लागू किया जाना चाहिए!
बैठक में एस के मनिष ने इसको लेकर कोर्ट में रिट दायर करने और और अपने अपने क्षेत्र के सांसद को ज्ञापन देकर प्रावधानों में सुधार की मांग को लेकर ज्ञापन देने का निर्माण लिया गया है । फतेह चंद राँका द्वारा व शीर्ष संगठनों ने कोर्ट में अपील की है। आनलाइन बैठक में उतर प्रदेश के सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद जेन भारतीय स्वर्णकार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण शर्मा परिषद् के कानपुर के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र जेसवाल एवं बंगाल के उमेश सर्राफ ने भी विचार रखें!
रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment