फिरोजाबाद । वैश्विक महामारी कोविड़ 19 के दौर में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मरने वालों को अंतिम संस्कार हेतु शव दाह स्थल तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद न्यास की शाखा - समर्पण, नेत्र ज्योति सेवा, अरुणोदय, संस्कृति, उत्कर्ष के सहयोग से साधारण दरों पर शव वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। भारत विकास परिषद सेवा न्यास के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल "नवरंग" एवं प्रबन्धक भारतेन्दु अग्रवाल "राजू", सचिव गोविंद मित्तल, कोषाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि शव वाहन का नाम "बैकुंठ बिहार" और निर्धारित शुल्क लगभग 500/ रुपये नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाले 15 शवदाह स्थल के लिए निर्धारित किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर बुकिंग एवं अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर : 9837106005 एवं 7248506005 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment