Translate

Tuesday, June 12, 2018

स्वंय सेवकों ने किया पथ संचलन

आगरा ।। खंदौली कस्बे मै सोमवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्यों ने पड़ाव चौराहे से सीवी इंटर नेशनल स्कूल तक पथ संचलन किया इस दौरान स्वंयसेवक भारत माता के जयकारे लगा रहे थे।रास्ते मे डॉ हेडगेवार के चित्र पर लोगों ने पुष्पवर्षा भी की इस दौरान पालक अंबिका सतीश पाराशर वर्गधिकारी श्याम किशोर वर्ग कार्यवाह राम लखन सर्व व्यवस्था प्रमुख रमेश जी हरी शंकर शर्मा धमेंद्र जय प्रकाश मुकेश सिकरवार मोजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: