आगरा ।। थाना बरहन अहारन रोड पर अज्ञात वाहन के रौदने से एक युवक की मौके पर मौत और युवती होइ घायल मृतक नजदीक के गांव गढ़ी भण्डार का निवासी है। जबकि युवती का बरहन मैं मायका है। युवती का के इलाज चल रहा है। घटना सोमवार साय 6 बजे की है।बरहन अहारन रोड पर गढ़ी भण्डार थाना बरहन निवासी पप्पू 28 वर्ष पुत्र जवाहर लाल व बरहन निवासी सपना पुत्री नरेश बरहन की तरफ आ रहे थे। पप्पू पैदल था जबकि सपना साइकिल पर थी रोड रोड पर जमुनीपुर की पुलिया के पास से पीछे से अज्ञात वाहन ने दोनों के टक्कर मार करे भाग गया वाहन की टक्कर से सपना घायल हो गई जबकि पप्पू की मौके पर ही मौत होंगे जबकि सपना का बरहन के निजी अस्पताल मैं इलाज चल रहा है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment