फिरोजाबाद।। महावीर नगर के ओम साई पब्लिक स्कूल का है एक अजय कुमार निवासी भीम नगर फ़िरोज़ाबाद का बच्चा ओम साई स्कूल में कक्षा 2 में पड़ता है जिसकी किताबो के लिए जलेसर रोड स्थित एक बुक सेलर का पर्चा स्कूल संचालक द्वारा दिया और कहा कि यहाँ से जाकर बच्चे की किताबें ले आओ अजय जब किताबें ले आया तो उसका बच्चा स्कूल लेकर गया तो स्कूल संचालक ने कहा कि ये किताबें नही चलेंगी आप ये किताबें वापस करके एम जी कॉलेज के सामने से लेकर आओ वो किताबे चलेंगी जब अजय एम जी कॉलेज के सामने गया तो किताबो की कीमत काफी ज्यादा होने के कारण अजय ने किताबे नही खरीदी स्कूल आकर अजय ने कहा कि में गरीब आदमी हूँ दूसरी किताबे नही ला सकता बहुत महंगी हैं तो संचालक द्वारा कहा गया कि आप वही किताबें लेकर आओ तभी बच्चे को पढ़ने भेजना अजय काफी परेशान है कि उसका बच्चा स्कूल नही जा पा रहा है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment