Translate

Thursday, April 5, 2018

डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप। डिलीवरी के दौरान महिला की मौत प्राइवेट नर्स करा रही थी डिलीवरी

आगरा।। ब्लॉक खंदौली के अंतर्गत आंवलखेड़ा स्थित सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर और नर्सों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है ऑबलखेडा स्वास्थ्य केंद्र पर बॉधनू  निवासी रुपेश चौहान ने अपनी पत्नी प्रगति चौहान की डिलीवरी के लिए बुधवार दोपहर अस्पताल में भर्ती कराया था। रात करीबन 10:30 बजे पर डिलीवरी के दौरान बच्ची पैदा हुई लेकिन नर्स की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौके पर ही मौत हो गई परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान वहाँ एक प्राइवेट लड़की भी मौजूद थी। जोकि इस हॉस्पिटल में तैनात नहीं है वह किसी गांव की बताई जा रही है। आखिरकार डॉक्टर ने डिलीवरी के दौरान प्राइवेट नर्स को  कैसे हॉस्पिटल में प्रवेश करने  इजाजत देदी? दूसरा आरोप यह भी है कि रात्रि को डॉक्टर हॉस्पिटल में मौजूद नहीं थे मौत की सूचना पर सुबह डॉक्टर आगरा से आए हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: