कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर के गंगा गंज कालोनी के हंस विद्या मंदिर विद्यालय का वार्षिक महोत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। मंच के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो द्वारा गुरु वंदना , सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से हुआ। देर रात्रि तक विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन अत्यंत सराहनीय रहा पीoजीo, एलoकेoजी व अन्य कक्षाओं से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम करके खूब तालियां बटोरी इस क्रम मेअमोल मुकुल, साक्षी,अंशिका, आदि ने लोगों का मन मोह लिया, यशोदा-कृष्ण के कार्यक्रम में संस्कृति,वंश दुबे कौशिकी आदि ने भक्ति पूर्ण प्रस्तुति दी, सभी कक्षाओं से बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी बच्चों को पुरस्कार से नवाजा गया,आयोजन प्रबंधक रत्नेश सिंह एवं संचालन जीoसीo त्रिपाठी ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर के प्रसिद्ध मंदिरों के महंत एवं क्षेत्रीय पूर्व पार्षद अशोक दुबे, डॉo ओमकार सिंह श्री बालाजी गौ ज्ञान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित मानस मिश्रा विकास मोर्चा के विनोद शुक्ला पवन चौहान नीरज मिश्रा प्रदीप राजपूत उमेश भार्गव आदित्य दीक्षित अंकिता मिश्रा मोहित राजपूत अमित पवार एवं उत्तर प्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री विष्णु गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Translate
Tuesday, April 3, 2018
नन्हे मुन्नो की प्रस्तुति ने मनमोह लिया दर्शको का
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment