Translate

Wednesday, April 4, 2018

ग्यारहवीं अन्तर जनपदीय, आगरा जोन, पुलिस फुटबाॅल प्रतियोगिता का पुलिस लाइन्स में शुभारम्भ

फिरोजाबाद।।  जनपद में ग्यारहवीं अन्तर जनपदीय, आगरा जोन, पुलिस फुटबाॅल प्रतियोगिता का पुलिस लाइन्स में शुभारम्भ किया गया जिसमें आगरा जोन के सभी जनपदो की फुटबाल टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम मैच फिरोजाबाद व मथुरा की टीमों के बीच हुआ जिसमें फिरोजाबाद टीम 5-0 से विजयी रही व द्वितीय मैच आगरा व अलीगढ़ टीमों के बीच हुआ जिसमें आगरा टीम 2-0 से विजयी रही, तृतीय मैच हाथरस व कासगंज टीमों के बीच हुआ जिसमें हाथरस टीम 3-0 से विजयी रही व चतुर्थ मैच मैनपुरी व एटा टीमों के बीच सघर्षपूर्ण मैच हुआ जिसमें मैनपुरी टीम 5-4 से विजयी रही।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: