नवाबगंज,उन्नाव।आदर्श नगर पंचायत नवाबगंज में एबीएस एकेडमी द्वारा आयोजित म्यूजिक फेस्टिवल सेशन्स दो के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी व बीजेपी युवा नेता रवि प्रताप सिंह,प्रान्तीय मंत्री हिन्दू जागरण विमल द्विवेदी, व प्रदेश सह मंत्री abvp ललीत द्विवेदी जी मुख्य अतिथि जी का स्वागत करते बोधन राजपूत ने माला पहना कर प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया कार्यक्रम में आये नगर के सम्मानित लोग बब्लू बाजपेई सभासद,सुभांक सिंह सभासद,मोनुदीन सभासद,धर्मेश प्रताप सिंह, संदीप मिश्रा,अंकित कुमार कराटे जनरल सेक्रेटरी उन्नाव,अजय सिंह,सभी का माला पहनाकर सील्ड देकर सम्मानित किया गया एवं मीडिया से आये ,राजा दैनिक जागरण से,विजय प्रताप , कृपाशंकर तिवारी भारत समाचार, सोनू दीक्षित स्वतंत्र भारत,सभी का एबीएस एकेडमी के अमन व उनके पापा ने माला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया साथ ही हो रहे म्यूजिक सीजन दो का फैसन सो,डांस,गाना, गिटार, का कम्पटीशन हुआ जिसमें जूनियर डांस में प्रथम स्थान रियापाल,सेकेंड स्थान आदित्य राजपूत,थर्ड स्थान वेशनवी रही और सीनियर डांस में प्रथम स्थान हिमांशू ,सेकेंड स्थान प्रिया, थर्ड और सिंगिंग में प्रथम स्थान रहा दिशा , सेकेंड स्थान आशीष मिश्रा, थर्ड स्थान रहा नौदीप और गिटार में प्रथम स्थान रहा देवराज का पर्व मिश्रा प्रथम रहे सिंगिंग में फैसन सो जूनियर में प्रथम स्थान रहा श्रीजा सेकेंड वरोनिक, थर्ड अनुष्का सभी बच्चो की छुपी प्रतिभाओ का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का उत्सवर्धन किया साथ मे उनको परस्कार भेट कर नगर अध्यक्ष दिलीप लश्करी , भाजपा युवा नेता रवि प्रताप सिंह, जानवी डांस टीचर माया,अमन (बंटी) गिटार टीचर,जया, जोति,अंकित कुमार सभी ने मिल कर विनर हुवे बच्चो को सम्मानित किया मैडल मोमेंटो दे कर उन्नाव से कानपुर से आये हमारे जज टीम अमन मनवाकर, प्रदीप कुमार,मयंक तिवारी,विकास यादव,(एंकर) जिनका सबसे बड़ा योगदान रहा, क्षीतिज, इशिका,अमित राजपूत,जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और जज की पूरी टीम को मुख्य अतिथि ने सील्ड दे कर उनको सम्मानित किया और आखरी में स्पेशल कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंकित कराटे स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा कराया गया जिसमें अंजली ने अपने हाथ से चार पथर में आगलगा कर तोड़ा,अनुज विमल ने अपने एल्बो से चार पथर तोड़ा अनेको स्टेंट किया जिसे देख लोग हैरान रह गए और सभी लड़कियों को एक संदेश भी दिया कि आत्म रक्षा के लिए कराटे ट्रेनिंग बहुत जरूरी है बेस्ट सील्ड दिया गया कराटे टीम को हमारी एबीएस टीम विपिन राठौर,अभिषेक विमल , अंकित, अब्बाश, शनी, सोनू राठौर,रिशु सिंह जावेद सर आदि लोग मौजूद रहे ।
नवाबगंज ,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment