Translate

Monday, January 8, 2018

श्रद्धेय योगेन्द्र बाबा के करकमलों से पिंचानवै कलमकार सम्मानित

 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा ।
माधव भवन, जयपुर हाउस मार्केट - आगरा में परम आदरणीय श्रध्देय योगेन्द्र बाबा ( संस्थापक - संस्कार भारती ) का 95 वॉ जन्म दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इसी पावन अवसर पर साहित्यकारों, कलाकारों व पत्रकारों ने 95 दीप जलाकर बाबा की दीर्घायु की कामना की । बाबा ने अपने करकमलों से 95 वरिष्ठ व कनिष्ठ कलमकारों चव कलाकारों को सम्मानित भी किया ।कार्यक्रम मंचसंचालन राजबहादुर राज, प्रणवीर सिंह चैहान, कैप्टन व्यास चतुर्वेदी, सोम ठाकुर, वांकेलाल गौड़ ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुखराम जी, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी जी ने की साथ ही कार्यक्रम में बाबा केे करकमलों से सम्मानित कुछ कलमकारों के नाम हैं - नूतन अग्रवाल ज्योति, डॉ. कविता रायजादा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार वशिष्ठ, प्रताप सिंह सिसोदिया (एडवोकेट), मान सिंह मनहर, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार), राहुल परिहार आदि । कवि एवं कवियित्रीओं की मनमोहक रचनाओं के साथ इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ । श्रद्धेय बाबा जी पर रचित रचनाओं की प्रस्तुति ने उपस्थित सैकड़ों जन समुदाय का हृदय प्रसन्नकर दिया, इसका पता तालियों की गडगडाहट से गूँजता परिसर (हॉल)  से ही चलता था । कुलमिलाकर माँ शारदे के महाउपासक योगेन्द्र बाबा के जन्म दिवस का यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा ।

No comments: