जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव गुलाबकापुरवा मजरे कंदरावां मे एक पीडित ने गांव के एक दबंग के द्वारा अवैध ढंग से खुद की जमीन पे काबिज होने मे हल्का लेखपाल का सहयोग देने का किया गया है। जिसको लेकर विभागीय कार्यवाी किया जा रहा है। कोतवाली के गांव गुलाब का पुरवा मजरे कंदरावां निवासी जगदीश पुत्र शितलू ने तहसील; डीएम; कोतवाली; एसपी को दिये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति दबंग किस्म का है जिसके द्वारा अवैध कब्जा गाटा संख्या 1559/0.2100 हेक्टअर पे कर रहा है। जिसके द्वारा जान से मारने से लेकर तरह तरह की यातनाये देकर परेशान कर रहा है। पीडित का आरोप है कि हल्का लेखपाल की मिली भगत से मेरी भूमि पे दबंग कब्जा कर रहा है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है जांच मे सत्यता मिलने पे लेखपाल के विरूद्ध भी कार्यवाही होगा।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ऊंचाहार रायबरेली । ऊंचाहार कोतवाली के गांव गुलाबकापुरवा मजरे कंदरावां मे एक पीडित ने गांव के एक दबंग के द्वारा अवैध ढंग से खुद की जमीन पे काबिज होने मे हल्का लेखपाल का सहयोग देने का किया गया है। जिसको लेकर विभागीय कार्यवाी किया जा रहा है। कोतवाली के गांव गुलाब का पुरवा मजरे कंदरावां निवासी जगदीश पुत्र शितलू ने तहसील; डीएम; कोतवाली; एसपी को दिये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया है कि गांव के एक व्यक्ति दबंग किस्म का है जिसके द्वारा अवैध कब्जा गाटा संख्या 1559/0.2100 हेक्टअर पे कर रहा है। जिसके द्वारा जान से मारने से लेकर तरह तरह की यातनाये देकर परेशान कर रहा है। पीडित का आरोप है कि हल्का लेखपाल की मिली भगत से मेरी भूमि पे दबंग कब्जा कर रहा है। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है जांच मे सत्यता मिलने पे लेखपाल के विरूद्ध भी कार्यवाही होगा।
No comments:
Post a Comment