जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । हफ्ते भर पूर्व हुई चोरी की वारदात में सुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों के पास चोरी हुई पमिं्पग सेट बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद होने जानकारी दी है। सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि बीती रात सुंची चैकी इंचार्ज सुरेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गौवा बाजार के समीप दया राम पासी पुत्र विन्दापासी (हिस्ट्रीशीटर) राज लाल पासी पुत्र गौरी शंकर नाजिम पुत्र जहीर अहमद निवासीगण दरसवा थाना सलोन को मय पमिं्पग सेट के गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दावा किया है कि इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस, 3 एक अदद तमंचा 12 बोर, 4 अदद कारतूस 4 आला नकब व चाभी बरामद हुई है।
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
सलोन रायबरेली । हफ्ते भर पूर्व हुई चोरी की वारदात में सुंची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपियों के पास चोरी हुई पमिं्पग सेट बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने इनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद होने जानकारी दी है। सलोन कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि बीती रात सुंची चैकी इंचार्ज सुरेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि गौवा बाजार के समीप दया राम पासी पुत्र विन्दापासी (हिस्ट्रीशीटर) राज लाल पासी पुत्र गौरी शंकर नाजिम पुत्र जहीर अहमद निवासीगण दरसवा थाना सलोन को मय पमिं्पग सेट के गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दावा किया है कि इनके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर, 2 अदद कारतूस, 3 एक अदद तमंचा 12 बोर, 4 अदद कारतूस 4 आला नकब व चाभी बरामद हुई है।
No comments:
Post a Comment