अज्ञात कारणों से महिला ने फांसी लगाकर की खुदकशी
फ़िरोज़ाबाद।।थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा में सुबह महिला ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह कई महीनो से खुद की बीमारियों से परेशान थी। थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा निवासी 25 वर्षीय प्रियंका उर्फ़ लाडो गुप्ता ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। परिजनों को ज्ञात होने पर कुरावली स्थित मायका पक्ष को सूचना दी। महिला की चार साल पहले शादी हुयी थी। भाई रोहित पुत्र शिवशंकर भी बीटेडिं से आया हुआ था। महिला को दो एक डेढ़ साल व दूसरी ढाई साल की बेटी है। बताया गया वह पिछले कई महीनो से अपनी बीमारियो से परेशान थी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment