Translate

Thursday, February 29, 2024

मंद बुद्धि नाबालिक बालक के साथ हैवानियत की हद की पार

मंद बुद्धि बालक के साथ अमानवीय घटना।
गुप्तांग के रास्ते डाला पेन, माता-पिता रहे इस घटना से अनजान
पीड़ा बढ़ाने पर माता-पिता ने कराया इलाज, सर्जरी कर पेट से निकला पेन

रिपोर्ट : योगेश चौहान
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आगरा। एक तरफ आगरा पुलिस अपराध पर शिकंजा करते हुए अपराधियों को जेल के सलाखों के पीछे भेजने का कार्य बखूबी तौर से निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपराध किसी न किसी रूप में घट रहे हैं एक ऐसी ही घटना आगरा के थाना ताजगंज तोरा चौकी क्षेत्र ग्राम लकावली मैं घटी जहां 16 वर्ष बालक विष्णु पुत्र दीवान सिंह के साथ ग्राम पंचायत स्कूल के प्रांगण में बच्चे के साथ एक ह्रदय विदारक अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया। ये बालक जन्म से मंदबुद्धि है और कोई भी बात साफ-साफ बोलने में असमर्थ है सिर्फ इशारों के जरिए अपनी परेशानी दर्शाता था । बालक की मां ने बताया कि 5 फरवरी शाम के 5:00 बजे वह बुरी हालत में घर आया था हमने सोचा किसी से लड़के आया है पूछने पर बालक इशारों से कुछ कहने का प्रयास कर रहा था लेकिन हम नहीं समझ पा रहे थे उस दिन के बाद से ही विष्णु की तबीयत खराब रहने लगी थी शुरुआत में बालक का इलाज घरेलू डॉक्टर से कराया गया था लेकिन कोई आराम न मिलने पर बालक को शहीद नगर में मौजूद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसके शरीर की जांच मै पता चला कि पेट में कोई नुकीली वस्तु है लेकिन डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया था इसके प्रचार परिवार वाले बालक को बसई स्थित पाठक हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसके उपचार के दौरान पेट की सर्जरी करके अंदर से एक बॉल पेन निकाला  गया डॉक्टर का कहना है यह बॉल पेन बालक के गुप्तांग के रास्ते अंदर डाला गया था जो बालक की बड़ी आंतों को चीरते हुए अंदर घुस गया था। बालक की सर्जरी के बाद माता-पिता को बालक के साथ घटी घटना की जानकारी हुई तब माता-पिता को समझ में आया आखिर उनका बेटा इशारों में क्या कहने का प्रयास कर रहा था सिर्फ दो और छोटा बाबा कहता था बालक परिवार वालों का कहना है उनका लंबे समय से जमीन का विवाद छोटे भाई से चल रहा है इससे पूर्व में बालक के पिता दीवान सिंह के ऊपर भी जानलेवा हमला किया था। इसके बाद बालक के पिता ने थाना ताजगंज में राजेश, दिनेश, कुंज बिहारी, एवं अन्य लोगों के खिलाफ नाम दर्ज शिकायत पत्र दिया था इसके पश्चात उन सभी व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है। इस घटना के विषय में थाना अध्यक्ष से बात की तो बताया दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।अब देखना है कि पुलिस कठोर करवाई कब करती है और कब दोषी सलाखों के पीछे होंगे।

No comments: