Translate

Thursday, February 29, 2024

ओम हॉस्पिटल में सीपीआर और श्री राम किट विषय पर हुआ भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फिरोजाबाद शाखा की अध्यक्ष डा पूनम अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ओम हॉस्पिटल प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीआर के बारे में आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ पुनम अग्रवाल वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल डॉ अतुल जैन डॉ अंशुल गुप्ता डॉ अशिया डॉ किशोर अरोड़ा डॉ मनोज जिंदल डॉ अभय गुप्ता द्वारा विस्तार से जानकारी देने हुए कार्यक्रम के दौरान एक-एक सभी पत्रकारों ने डेमो किया और जाना किस तरह आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज को जान बचाने के लिए सीपीआर देते हैं उसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेज कर जान बचाई जा सकती है वही इस दौरान पत्रकारों को भी जो भी दिक्कतें पीसीआर करने में आई उन्हें बेझिझक विस्तार से आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गौरव अग्रवाल द्वारा बताया गया आईएमए शाखा के प्रमुख पदाधिकारी यों डॉ पंकज अग्रवाल डॉ एस पी एस चौहान डॉ दीपत अग्रवाल डॉ रचना जैन डॉ सारिका अग्रवाल डॉ मनोज जिंदल जिंदल ने भी एक-एक कर मंच पर अपने विचार साझा किए उक्त कार्यक्रम के उपरांत श्री राम किट का भी सभी को वितरण किया गया इस किट को लेकर डॉ पूनम अग्रवाल ने कहा यह जीवन दान देगी उस वक्त जब दिल का दौरा पढ़ने के लक्षण सामने आए जैसे अचानक छाती में दर्द होना दर्द बाहों जबड़ें का पीठ में जा सकता है घुटन होना पसीना आना घबराहट होना ऐसी स्थिति में रओसउवस्टेटिन शामिल रही डॉक्टर पूनम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अचानक अगर दिल का दौरा पड़ता है इसके लक्षण अचानक छाती में दर्द होना दर्द बाहों जबड़ें या पीठ में जा सकता है घुटन होना पसीना आना घबराहट आदि लक्षण आये तो तत्काल दो गोली दो गोली इकोसिस्टम 150 एक गोली सोरबिट्रेट जीभ के नीचे रखें और एक गोली रओसउवस्टेटिन का सेवन करें जिससे दिल के दौरे की गंभीरता से काम हो जाएगी उसके उपरांत मरीज को किसी भी हॉस्पिटल ले जाकर इलाज दिया जा सकता है सभी पत्रकार बंधुओ को श्री राम किट का वितरण किया गया वही पत्रकारों का सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया आयोजक आईएमए शाखा अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल डॉ गौरव अग्रवाल सभी आए हुए पत्रकारों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान डॉ पंकज डॉ चौहान डॉ आर बी शर्मा डॉ वरुण डॉ अनीश डॉ अभय डॉ शिखा जैन डॉ पूनम जिंदल डॉ मनोज उपस्थित रहे।

No comments: