Translate

Thursday, February 29, 2024

हिंदू धर्म के प्रति अपशब्द एवं अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध थाना पसगवां में दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी । बृजेश कुमार पाण्डेय पुत्र श्री रामभरोसे पाण्डेय निवासी ग्राम सुखवसा  ने हिंदू धर्म पर टीका टिप्पणी करने वालों पर दर्ज कराई रिपोर्ट। वही आपको बताते चलें बृजेश कुमार पांडे ने थाना पसगवां एप्लीकेशन देकर कुलदीप के विरुद्ध धारा 506 आईपीसी एवं धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना दिनांक 26.2.2024 को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुलदीप पुत्र रामऔतार निवासी ग्राम मुल्लापुर थाना पसगवां हिन्दू धर्म को गाली देकर अपमानित कर रहा तथा एक पोस्ट में ब्राहमणो के प्रति काफी अपमाने जनक टिप्पणी की कुलदीन ने हमारे धर्म को अपमानित किया प्रार्थी को यह भी ज्ञात हुआ है कि कुलदीप ने हिन्दू धर्म त्याग कर अनुचित लाभ लेकर ईसाई धर्म अपना लिया था। इस लिए वेखौफ होकर हिन्दू धर्म व खाश कर ब्राह्मणों के प्रति अपमान जनक वाते की जव प्रार्थी ने पसगवां में मिलने पर यह सव न करने के लिए कहा तो कहा कि मुझे जानता नही। दोवारा कहने पर जान से मारने की धमकी दी प्रार्थी कुलदीप पुत्र रामऔतार से काफी भयभीत है तथा जान माल का सख्त खतरा बना हुआ है।

No comments: