शाहजहांपुर। विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियाँ” विषय पर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में किया गया, जहां बाल वैज्ञानिकों ने प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के निर्देशन में विज्ञान के विविध विषयों पर अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रस्तुत करके अपनी वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआरपी साइंस हरि किशोर दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारत अपने वैज्ञानिक समुदाय के योगदान की सराहना के साथ-साथ रमन प्रभाव की खोज का स्मरण करता है. प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेश चंद्र वर्मा, अंजीत गौतम और अरुण पाल का सहयोग रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment