अवैध कब्ज़ा व बुजुर्ग को मृत्य साबित करने के मामले मे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा
शाहजहांपुर । दुर्गा देवी पत्नी सन्तोष निवासी मो० तिराहा बाजार कस्बा व थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर की निवासी है। प्रार्थिनी के ससुर भगवानदास पुत्र रामगुलाम निवासी उपरोक्त की एक पुस्तैनी दुकान स्थित खुटार रोड राजीव चौक पुवायां थाना व तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर में है जिसकी लम्बाई 18 फिट व चौडाई 9 फिट है जिस पर प्रार्थिनी के ससुर भगवानदास पुत्र रामगुलाम का काबिज व दखल था परन्तु कुछ समय पूर्व से प्रार्थिनी के ससुर के बीमार पड़ने व वृद्ध व कमजोर होने के कारण दुकान पर आने जाने में दिक्कत हो रही थी। जिस कारण उक्त दुकान पर विपक्षी रतनेस पुत्र छोटेलाल व निताशी पुत्री स्व० सन्तोष गुप्ता निवासीगण मो० कमलबाग कस्बा व थाना व तहसील पुवायां जिला शाहजहांपुर ने अवैध रूप से दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने लगे। व दुकान के पीछे का दरवाजा, रास्ता व कुआं भी बंद कर दिया। प्रार्थिनी के पति ने जब उक्त लोगों को कब्जा करने से रोका तब उक्त लोग प्रार्थिनी के साथ लड़ाई लड़ने पर उतर आये और जान से मारने की धमकी देने लगे और अश्लील गालियां दी। जबकि विपक्षियो के पास कोई किरायानामा ही नहीं है। ना ही किरायेदार है, प्रार्थिनी ने 21.05.2022 को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जो कि 28.05.2022 को थाना दिवस पर एक शपथ पत्र पर तीन माह में दुकान खाली करने का समय दिलवाया गया। जो कि उक्त समय पर कोई कानूनी कार्यवाही की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है फिर भी प्रार्थिनी के जिन्दा ससुर भगवानदास को कभी फालिस अटैक और मृत दिखा दिया गया। और विपक्षियो को कब्जा करने से नहीं रोका गया, प्रार्थिनी के पति व ससुर भगवानदास काफी परेशान है परन्तु उक्त दबंग विपक्षियो पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रार्थिनी को बहुत परेशान किया जा रहा है। प्रार्थिनी के परिवार को बड़ा खतरा है।
रिपोर्ट : आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment