कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नारकोटिक्स विभाग की बैठक संपन्न हुई।
शाहजहांपुर । जिलाधिकारी ने ड्रग इंस्पेक्टर, आबकारी अधिकारी, समाज कल्याण विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह जनवरी में 09 से अधिक अभियोग पंजीकृत किये गये है। औषधि निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि टीम द्वारा निरन्तर छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने औषधि निरीक्षक को अधिक सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने औषधि विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही से असन्तुष्टि व्यक्त करते हुये कहा कि गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होने निर्देश दिया कि मेडिकल कलेज, सहित अन्य विद्यालयों में अभियान चलाकर प्रतिबंधित दवाईयों की विक्री करने वाले तथा सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाये तथा मुख्य चैराहो एवं बसों की एलईडी पर नशे के दुष्प्रभावों के विज्ञापन चलाये जाने हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, डीएफओं प्रखर गुप्ता, संहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - आकाशदीप
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment