Translate

Thursday, February 29, 2024

15वे दिन 350 किमी पदयात्रा का रामलीला मैदान मे हुआ समापन

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी खीरी। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आनंद भदौरिया की पदयात्रा के 15 दिन रामलीला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने 14 मार्च को धौरहरा से पैदल यात्रा की शुरुआत की जिसमें 350 किलोमीटर पैदल यात्रा गांव गाव जाकर 15 दिन में पूरी की, समापन कार्यक्रम में हजारों की सख्या मे  कार्यकर्ता शामिल हुए ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामपाल यादव ने की ,अतिथि के रूप में बोलते हुए लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने पदयात्रा में मिले प्यार सम्मान सहयोग पदयात्रा में साथ चलने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुटता के साथ समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है ,उन्होंने कहा कि साइकिल की रफ्तार बहुत तेज है, यह लड़ाई में अकेले नहीं लड़ सकता ,कार्यकर्ताओं के दम पर जो पैदल यात्रा में साहस और मनोबल बढ़ा है उसको कम मत होने देना, अपने-अपने बूथ जिता देना ,इस लड़ाई में अगर पीछे हट गए तो सांप्रदायिक शक्तियो का मनोबल बढ़ेगा, उन्होंने कहा जुमलेबाज लोग मौजूद हैं वहीं अफवाहों का दौर भी शुरू होगा ,अफवाहों पर ध्यान मत देना ,कहाँ गये बादे किसानों की आय दोगुनी करेगे,नौजवानों को रोजगार देगे,ऐ झूठे लोग है बचके रहना,उन्होंने सरकारी मशीनरी को अवगत कराते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान मत करना नहीं तो इंकलाब आएगा, उन्होंने अपने समाज के लोगों से कहा कि जहां हो वहीं रहो, परंतु अपने समाज के बेटे का साथ जरूर दे दे, नहीं  तो आने वाले समय में आपके समाज का कोई व्यक्ति इस लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ पाएगा, आनंद भदौरिया ने कहा कि मैं सबसे आपके सहयोग की भीख मांगता हूं, एक बार मुझे अपना प्यार दे दीजिए कर्ज समेत लौटने का काम करूंगा ,चुनाव बहुत नजदीक है, मार्च में किसी भी दिन आचार संहिता लग सकती है आप लोग गांव-गांव गली गली पहुंचकर समाजवादी पार्टी को गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से लग जाए ,उन्होंने कहा मै किसी पर  व्यक्तिगत प्रहार नहीं करता हूं ,वही कार्यक्रम में आनंद भदौरिया की पत्नी प्रोफेसर अर्चना सिंह ने अपने पति के लिए भावुकता के साथ वोट मांगे,  ** इस कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने किया ,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री रामहेत भारती ,हाजी आर.ए. उस्मानी, पूर्व विधायक विनय तिवारी, अनूप गुप्ता ,रामशरण, महिला सभा के नेता तृप्ति अवस्थी ,विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल यादव ,कार्तिक तिवारी, अली शाहबाज, कांग्रेस नगर अध्यक्ष बलराम वरुण, मोहम्मद मोबीन खान, कार्यक्रम के संयोजक क्रांति कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष इकरार खान,दिलीप यादव, लक्ष्मण गुप्ता प्रवीण यादव प्रवीण पटेल उपस्थित रहे।

No comments: