रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बरेली। बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, ब्रज प्रदेश उ.प्र. आंवला और हिंदू जागरण मंच आंवला के संयुक्त तत्वावधान में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित उप जिलाधिकारी आंवला के माध्यम से अर्चि गुप्ता तहसीलदार आंवला को दिया गया, जिसमें सवर्णों के उत्पीड़न झूठे मुकदमे में अ.जा. द्वारा फंसाये जाने पर रोष व्यक्त कर आवश्यक जांच कराये जाने की मांग की गयी। साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो स्वर्ण समाज धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को विवश होगा। ज्ञापन देने वालों में अभाक्षम ब्रज प्रदेश अध्यक्ष जय गोविन्द सिंह, वरिष्ठ महामंत्री प्रेमपाल सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह फौजी, रामवीर प्रजापति, हिंजाम जिला महामंत्री जयदीप पाराशरी, नगर अध्यक्ष आशीष हिंदू, दीपक कठेरिया, नरेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह, अमर शर्मा, राज कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, रनवीर सिंह आदि रहे। ज्ञातव्य हो कि गत माह तहसील आंवला क्षेत्र के गांव गोजाखेडा में क्षत्रियों के साथ मारपीट करके उन्हीं के विरुद्ध साजिशन हरिजन उत्पीड़न का झूठा मुकदमा दर्ज करने को पुलिस प्रशासन के ऊपर दबाव बनाकर धरना प्रदर्शन किया गया था। जबकि सत्यता इसके विपरीत थी इसी कारण अबिलम्ब जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी।
No comments:
Post a Comment