Translate

Wednesday, February 28, 2024

लगभग 4 किलो अफीम के साथ भमोरा थाना क्षेत्र के दो तस्कर बुलंदशहर में गिरफ्तार

बरेली। बीते 12 फरवरी को जनपद बुलंदशहर के डिबाई पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर राजघाट रोड़ से अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने जा रहे दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक संजय ने बताया कि राजघाट रोड़ पर तस्लीम पटाखा गोदाम के पास उन्हें ग्रे कलर की एक ईको कार आती दिखी जब कार को रोका गया तो तस्करों ने मौके से भागने की पूरी कोशिश की परंतु टीम की सतर्कता के कारण वे भागने में असफल रहे। तलाशी लेने पर तस्करों के पास से 3 किलो 793 ग्राम अफीम बरामद हुईह, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ तथा भारतीय बाजारों में 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम विपिन मौर्य पुत्र सियाराम मौर्य व शीलेंद्र मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य निवासी ग्राम हर्रामपुर, थाना भमोरा बरेली बताया और उन्होंने कहा कि वे बरेली से बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली में अफीम की सप्लाई करने जा रहे थे। आपको बता दें कि अभियुक्त विपिन मौर्य बड़े पैमाने पर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करता है जिसमें इसका पूरा परिवार संलिप्त है। विपिन मौर्य पर संगीन धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं और लगभग 2 वर्ष पूर्व जनपद शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाने की पुलिस ने भी विपिन मौर्य को अवैध अफीम व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था और विपिन मौर्य ने पुलिस को बयान दिया कि अवैध तमंचा उसके पिता सियाराम मौर्य का है जिनकी मृत्यु हो चुकी है जबकि सत्यता ये है कि आज भी तस्कर विपिन मौर्य का पिता सियाराम मौर्य जीवित है और पूरा परिवार मिलकर बेखौफ नशे के कारोबार को कर रहा है। इसी अवैध मादक पदार्थ तस्करी से तस्कर विपिन मौर्य धन अर्जित कर संपत्ति विस्तार कर रहा है जिसकी कुर्की की कार्रवाई कर इस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। बुलंदशहर के डिबाई थाने में पुलिस ने दोनों तस्करों विपिन मौर्य और शीलेंद्र मौर्य के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया और ईको कार को सीज कर दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में स्वाट टीम देहात प्रभारी संजय, उप निरीक्षक वरुण शर्मा, हेड कांस्टेबल महेश उपाध्याय, नितिन शर्मा, निकुंज यादव, अरुण कुमार, सर्वेंद्र, कांस्टेबल मनीष कुमार, आकाश, रोहित, संदीप और डिबाई थाने से प्रभारी निरीक्षक रणसिंह, उप निरीक्षक सतीश कुमार, कांस्टेबल रोहित भारत, आवेश कुमार आदि शामिल थे।

रिपोर्ट : आदित्य भारद्वाज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: