Translate

Friday, February 23, 2024

बिजलीपुरा समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक

शाहजहांपुर । गुरूवार को बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप को 27 शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर जिताने व ददरौल विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के पार्टी प्रत्याशी को जिताने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि सारे गिले शिकवे और आपसी मतभेद बुलाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी को पूरी जिम्मेदारी निष्ठा और ईमानदारी से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी द्वारा घोषित शाहजहांपुर लोकसभा के गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए आज से ही लग जाएं। इस मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं डॉ राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सपा और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशियों को जिताना बहुत जरूरी है।  इस मौके पर पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकारों में किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है और इंसाफ की बात करने वालों पर भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर उल्टी कार्यवाही करती है। इस मौके पर सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी राजेश कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने और समाजवादी पार्टी ने जो हम पर भरोसा जताया है मैं उसे भरोसे को हर किस टूटने नहीं दूंगा और मैं जनपद शाहजहांपुर वासियों के लिए भाई भतीजा छोटा बेटा बनकर खिदमत करूंगा उन्होंने अपील की समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करने के लिए हम जैसे अदना (छोटे) से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को जिताकर लोकसभा में भेजने का काम करें। इस मौके पर सपा के जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव,सपा नेता अनवर अली, सपा प्रदेश सचिव विजय सिंह, सपा प्रदेश सचिव रामसूरत यादव, सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रमुख महासचिव सैयद रिजवान अहमद, सपा के महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, नसीम खान,लोकसभा सह प्रभारी गायत्री वर्मा, सपा जिला उपाध्यक्ष मिश्रीलाल पटेल, सपा जिला उपाध्यक्ष जीवेन्द्र बाजपेई,अवधेश कुमार पाल, सैयद शकील मियां, विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र पाल श्रीवास्तव, सूरजपाल यादव, संदीप यादव, विपिन दीक्षित, अतिउल्ला सिद्दीकी, मुनेंद्र पाल सिंह यादव, सपा नेता लखन प्रताप सिंह, सौरभ सिंह प्रधान, हफ़ीज़ अंसारी, सर्वेश राठौर,ओम गुप्ता,इम्तियाज मंसूरी, मुजम्मिल खान, सरताज खान,शमसुद्दीन सिद्दीकी,आरिफ अंसारी, रामदास राठौर, विपिन यादव, रामवीर सिंह सोमवंशी,परवेज अंसारी, नाजिम फारुकी, सपा के जिला सचिव मोहम्मद फैसल,श्याम सिंह यादव, महावीर सिंह यादव, सपा नेता लाल बाबू, यावर बाबू,संतोष कुमार पाल, रामनिवास यादव, सोनू यादव, अन्नू रस्तोगी, सूरज कठेरिया, विजेंद्र कुशवाहा,उत्पल यादव,आकाश यादव,अखिलेश यादव,तय्यब खान, शब्बन अंसारी, मोहम्मद आफाक, प्रशांत बाजपाई, साबू मंसूरी, अमन गुर्जर, मोनू मिश्रा, दीपक नंदवंशी, इवरार खान,गुफरान खान, यश मौर्य, शाहनवाज किला, बबल वाल्मीकि  दिनेश कश्यप, अरविंद कश्यप, राजीव कश्यप, अमित कश्यप, रमन कश्यप, कमल कश्यप, साबिर अली इदरीसी, सरताज इदरीसी, टिंकू सिंह, शमीम अंसारी, प्रमोद यादव, आशीष यादव, सौमित्र यादव, रकीम खान, शफीकुर रहमान खान,रविंद्र कुमार पटेल, भूरेखा, राकेश यादव, दीपक राणा, इम्तियाज़ खान, रवि कश्यप, धर्मवीर यादव, मनो कुरैशी, मोहम्मद रफी,आरिफ खान, संतोष वर्मा, मोहम्मद नबी, नीरज कश्यप, सुशील यादव,सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट  - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: