Translate

Tuesday, February 27, 2024

जमीनी कब्ज़ा को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

BJP के जिला महामंत्री एवं उनके भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए समापुर के पीड़ित ने DM को सौंपा पत्र

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के गांव समापुर के रहने वाले पीड़ित परमाई पुत्र द्वारिका ने पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल गुप्ता और उनके भाई प्रमोद गुप्ता पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। दिए गए पत्र में पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन ग्राम समापुर में भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता के कोल्ड स्टोर के पास है जिसका गाटा संख्या 311 खसरा संख्या 352 खाता संख्या 00099 क्षेत्रफल 0. 0530 है। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उपरोक्त जमीन भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री अनिल गुप्ता एवं उनके भाई प्रमोद गुप्ता ने पटके पर ली थी। कुछ समय तक या लोग पटके की तय रकम देते रहे। इसी दौरान पीड़ित नौकरी करने के लिए बाहर चला गया जिसका फायदा उठाकर भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता एवं उनके भाई प्रमोद गुप्ता ने पीड़ित की जमीन पर बाउंड्री वॉल करके अपने कोल्ड स्टोर में मिला ली। भाजपा जिला महामंत्री अनिल गुप्ता की पुत्रवधू अल्लाहगंज की चेयरमैन हैं जिसके चलते सत्ता पक्ष का अधिकारियों पर दबाव बनाकर पीड़ित की जमीन हड़पना चाहते हैं। पीड़ित ने बताया कि वह बीते 1 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। फिलहाल पीड़ित ने जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह को पत्र देकर जमीन की नाप करवा कर कब्जा मुक्त करवाने की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट - आकाशदीप 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: