Translate

Thursday, February 29, 2024

थाना रसूलपुर पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से तैयार किये जा रहे अवैध तमंचो की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 06 तमंचा, एक अधबनी रिवॉल्वर मय कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।

रिपोर्ट : कश्मीर सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मोढ़ा को जंगल के रास्ते जाने वाली कच्ची सड़क के पास बनी प्लाटिंग से अभियुक्त सूरज पुत्र गजराज को मय 6 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद अधबनी रिवॉल्वर 32 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त सूरज के विरुद्ध थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 100/24 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम सूरज पुत्र गजराज निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाद ।

No comments: