Translate

Saturday, March 2, 2024

बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर /मोहम्मदी खीरी । आज बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री माननीय लोकेंद्र प्रताप सिंह विधायक 144 मोहम्मदी रहे ।खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदी राकेश कुमार ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा रखी ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई रहे, प्रधान संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अवस्थी के साथ विकासखंड के सैकड़ो ग्राम प्रधान उपस्थित रहे, साथ ही परिषदीय विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधान अध्यापक और एसएमसी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन आशीष मिश्रा एआरपी के द्वारा किया गया। बैठक में संजीव पाल ,सुरंजन मंडल, जबीउल्ला , मारूफ अहमद, सुधीर पांडे, सचिन दीक्षित, विनीत शुक्ला, सुरेंद्र वर्मा,अतीक खान, रिजवान, विवेक कुमार विवेक कुमार मोहम्मद खालिद मनीष राठौर मनीष राठौर विजय प्रताप सिंह, नितीश भारद्वाज, अमित अवस्थी सुधीर कुमार जियाउल रहमान, सत्येंद्र अवस्थी, सौरभ मिश्रा अंकित गुप्ता, सर्वजीत सिंह ,संतोष अवस्थी जितेंद्र सिंह सुरेंद्र तिवारी सुरेश अवस्थी राजकुमार ,प्रदीप राठौर, अजीत सिंह संजीव सिंह किशोरी लाल गौतम, करुणा सागर राजदीप अनुपम राणा, क्षमा बाजपेई ,शिल्पी वर्मा ,विभा गौतम ,अर्शी सुल्ताना आदि उपस्थित रहे कस्तूरबा गांधी की बालिकाओं के द्वारा एवं बैदा स्कूल की बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए । कार्यकर्म में प्रदीप वर्मा प्रधान ,समोद सिंह प्रधान,अतुल मिश्रा , गुरु चरन सिंह प्रधान,निशा ,पल्लवी ,कविता गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एसएमसी अध्यक्ष व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। सम्मानित ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। निपुण विद्यालय बनाने वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओ को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments: