Translate

Wednesday, February 28, 2024

युवती की आत्महत्या मे गर्माया प्रकरण क्षत्रीय समाज के लोगो ने की पंचायत, विधायक धर्मपाल सिंह से की मुलाकात

क्षत्रिय समाज का आरोप मंत्री के दबाव पर एक तरफा की जा रही कार्यवाही  

आगरा एत्मादपुर । खंदौली क्षेत्र मे छेडछाड से परेशान होकर युवती के आत्महत्या के मामले मे नया मोड आ गया है।उक्त प्रकरण मे कलुआ की गिरप्तारी के बाद मंगलवार को क्षत्रीय समाज के लोगो ने नाऊ की सराय मे स्थित एक मैरिज होम मे पंचायत की पंचायचत मे क्षत्रीय समाज के लोगो ने कहा की पुलिस सत्ताधारी मंत्री के दवाब मे आकर जांच को गलत दिशा मे ले जा रही है।पुलिस ने दवाब मे आकर युवती के पिता की तहरीर पर निर्दोष परिवार के लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।जिस दिन यह घटना हुई उस दिन कलुआ अपने घर पर ही नही था। वह दिल्ली गया हुआ था।पुलिस चाहे तो यमुना एक्सप्रेस वे से सीसीटीवी फुटेज निकाल कर चैक कर सकती है।पंचायत मे लोगो ने कहा की अगर लडका युवती से छेडछाड करता था तो परिवार के लोगो ने पूर्व मे लडके की शिकायत थाने मे क्यो नही की।साथ ही पुलिस को युवती के आत्महत्या का कारण उसके परिवार के लोगो से कडाई से पूछना चाहिये।क्षत्रीय समाज के लोगो का कहना था कि पुलिस मंत्री के दवाव मे आकर एक तरफा कार्यवाही कर रही है।क्षत्रीय समाज के मनोज सिकरवार ने कहा की इस प्रकरण मे उन्होने दो दिन पूर्व पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की थी।तव पुलिस कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया था।लेकिन पुलिस जख्च सही नही कर वेगुनाहो को जेल भेज रही है।जो की समाज के लोगो को वरदास्त नही है।इसके लिये क्षत्रीय समाज जल्द ही एक महापंचायत का आयोजन करेगा।पंचायत मे मनोज सिकरवार नेत्रपाल सिंह,भरत सिंह,रामवीर सिंह सिसौदिया,खेत सिंह वीरपाल सिंह,रामअवतार तोमर,भूरी सिंह,विनय चौहान,नरेश सिकरवार आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: