Translate

Monday, February 26, 2024

नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद का विकास खंड राही में किया गया समापन

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
रायबरेली। नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान से आज ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विकास खंड राही  में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक सत्येंद्र यादव तथा अली हैदर एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आशीष कुमार मौर्य और शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों ने अपने दमखम के बदौलत दर्शकों में का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में वालीबॉल और कबड्डी पुरुष व रस्साकशी एवं खो खो बालिका वर्ग के अंतर्गत विधाओं में होना तय रहा, जिसमें  वॉलीबॉल मैं लोधवारी की टीम व   कबड्डी में खुरहटी की टीम विजेता रही, बालिका वर्ग में  विजेता रही। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय के अनुदेशक संजय सर व फिजिकल शिक्षा  अनुदेशक शालिनी मैडम और कोमल मौर्य, विक्रम सर  और अन्य युवा मंडल के युवा उपस्थित रहे।

No comments: